विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों ने ईवीएम मशीन के विरोध में प्रदर्शन किया। 

विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से शहीद भगत सिंह चौक पर ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया व भारत निर्वाचन आयोग से मांग की कि भारत देश के अंदर जो भी चुनाव हो वह बैलेट पेपर से किया जाय।
शहीद भगत सिंह चौक पर ईवीएम के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में ईवीएम मशीन पर सवाल उठाये व कहा कि जब ईवीएम बनाने वाले देश जापान में भी इसका प्रयोग नहीं होता व विश्व में विकसित देशों अमेरिका, इंग्लैड में भी ईवीएम मसूरी का प्रयोग न कर चुनाव बैलेट पेपर से कराये जाते हैं तो भाजपा सरकार व भारत निर्वाचन आयोग ईवीएम से चुनाव कराने के लिए तत्पर क्यों है। विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने कहा कि लोक सभा के चुनाव, विधानसभा के चुनाव हों या स्थानीय निकायों के चुनाव हो उनमें ईवीएम को प्रतिबंधित करके बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाये। क्यो कि ईवीएम मशीन में प्रोग्रामिंग करके प्रयोग में लाया जाता है। जिन देशो ने बनाया उन्होंने ही प्रतिबंध लगा दिया। देश में हुए चुनाव में कई स्थानों पर ईवीएम खराब हो गयी जो प्रत्याशी जिस क्षेत्र से चुनाव लडा उसको उसी क्षेत्र में मत नहीं मिले जिससे इस पर संदेह होता है। अगर बैलेट पेपर से चुनाव करवाये जाये तो लोकतंत्र बचा रहेगा व जनता में चुनाव पर भरोसा होगा। भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि बैलेट पेपर से चुनाव करवायें ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। अन्यथा लोकतंत्र की हत्या होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ राज्यों में इसमें धांधली नहीं की जाती ताकि जनता में विश्वास बना रहे। ताकि चुनाव एक तरफा न हो सके। उन्होंने बताया कि आज के दिन दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के बाहर देश भर के अधिवक्ता ईवीएम का विरोध कर रहे हैं हाल ही में 15लाख ईवीएम गायब हो गई यह सब धांधले बाजी है। इस मौके पर छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि ईवीएम का विरोध प्रदर्शन विभिन्न राजनैतिक दलों ने मिल कर किया है। उन्होने कहा कि पूरे विश्व में कहीं भी ईवीएम से चुनाव नहीं होते केवल हमारे देश में होते हैं, पूरे देश के सभी राजनैतिक दल ईवीएम का विरोध कर रहे है केवल भाजपा नहीं करती जिससे संदेह पैदा होता है, भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि आगामी लोक सभा सहित सभी चुनाव बैलेट पेपर पर करवाये जाय ताकि निष्पक्षता बनी रहे। इस मौके पर इप्टा की ओर से जनगीत गाये गये। इस मौके पर आप पार्टी सदस्य हरपाल खत्री, सुदेश सैनी, नफीस बानो, विजय लक्ष्मी, अंजलि, इप्टा की ममता राव, भाकपा के मजदूर नेता असलम खान, पंकज पंत आदि मौजूद रहे।

About The Author