थाना नेहरू कॉलोनी में वादिनी श्रीमती आरती शर्मा निवासी H0- 06 फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेंस कॉलोनी देहरादून में तारीख दी की शाम के समय वह अपने ऑफिस से घर की ओर जा रही थी.. तभी राजीव नगर कट पर काले रंग की स्कूटी में सवार एक लड़के ने उनका बैग लूट लिया.. जिसमें उनके आवश्यक दस्तावेज तथा रु2000 नगद थे.. वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0स0-47/24 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया..
इसी दौरान कंट्रोल रूम के माध्यम से डालने वाला क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान पर भी कई स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई.. लगातार हुई घटनाओं की गंभीरता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना परिवारों को स्कूटी सवार व्यक्ति की तलाश हेतु संगम चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.. साथी नियमित रूप से पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही थी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा सदन चेकिंग के परिणाम स्वरुप नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त अर्चित नैथानी को सूचना के 1 घंटे के अंदर बद्री कॉलोनी के पास खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया.. जिसकी तलाशी लेने पर उनके पास से नेहरू कॉलोनी में की गई लूट की घटना से संबंधित वादिनी के दस्तावेज तथा नगदी बरामद हुई.. इसके अतिरिक्त अभियुक्त के पास से की गई लूट की तीन अन्य वारदातों से संबंधित माल भी बरामद हुआ.. पूछताछ में अभियुक्त अर्जित नेता ने द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा इसके द्वारा नशे में ही उक्त सारी घटनाओं को अंजाम दिया गया था.. सर्कुलर रोड में उनके द्वारा एक पैदल चलती महिला का बैग छीन लिया था.. जिसमें उसे कुछ कागजात तथा ज्यादा रुपये नहीं थे.. पर अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे और पैसे की आवश्यकता थी जिसके लिए उसके द्वारा अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया पर उनमें भी उसे कोई खास धनराशि प्राप्त नहीं हो पाई.. इसलिए घटना की गई..
बरामद माल
1- पर्स लाल रंग का जिसके अंदर आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि ( संबंधित मु0अ0स047/24) थाना नेहरू कालोनी)
2- एक पर्स जिसके अंदर एक टिफिन ₹700 (संबंधितमु0अ0स028/24धारा392आईपीसी थाना डालनवाला)
3- एक बैग जिसके अंदर मोबाइल जिओ कंपनी का ( संबंधित मु0अ0स029/24धारा392आईपीसी थाना डालनवाला)
4- एक बड़ा पर्स एक छोटा पर्स आधार कार्ड पैन कार्ड ₹2000 नगद ( संबंधित मु0अ0स047/24 थाना नेहरू कॉलोनी)
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक।
2- उ0नि0राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर।
3- का0ब्रजमोहन थाना नेहरू कॉलोनी।
4- का0 श्रीकांत ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी।
5- का0 मुकेश कण्डारी थाना नेहरू कॉलोनी।
6- का0विजय थाना डालनवाला।
About The Author
You may also like
-
राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू की,23 जनवरी को होगा निकाय चुनाव का मतदान
-
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
-
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा
-
मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट