भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 25 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने केउपरान्त 52 चिकित्सा अधिकारी और 01 उप सेनानी/जैग अधिकारी कल 53 अधिकारी बलकी मुख्य धारा में शामिल हुए। इन अधिकारियों को कठोर एवं लम्बे प्रशिक्षण के दौरान युद्धकौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानूनव मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। पासआउट होने वाले इन अधिकारियों में 54वे Gos Combatisation Course के प्रशिक्षणार्थी देशके विभिन्न राज्यों से हैं जिनमें केरल एवं राजस्थान से 08-08, तमिलनाड़ से-05,उत्तरप्रदेश-04, आन्धप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मणिपुर से 03-03, हिमाचल प्रदेश,गुजरात, तेलंगाना, पांडीचेरी से 02-02 एवं बिहार, असम, कर्नाटका, मध्यप्रदेश एवंउत्तराखण्ड से 01-01 प्रशिक्षणाथी है । आज प्रशिक्षण के उपरान्त आयोजित भव्य दीक्षांतएवं शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा अधिकारियों ने संविधान एवं बल के प्रति निष्ठा एवंसमर्पण की शपथ ली।
पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि श्री राहुल रसगोत्रा, भारतीय पुलिस सेवा,महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने संबोधन में पास आउट होने वाले सभीअधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए इस बल में उनकेउज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री राहल रसगोत्रा 1989 बैच के मणिपुर कैडर केआई०पी०एस० अधिकारी है। आपको विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीयसेवा के लिए पुलिस पदक और असाधारण आसूचना कुशलता पदक से भी अलकृत कियागया है।
भारत तिबत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट तक की उंचाई पर स्थित अग्रिमचौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वालाएक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है, जो कि देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्णसस्थानों कोसुरक्षा प्रदान कर रही है। आंतरिक सुरक्षा हो, देश की सीमा की सुरक्षा हो,वी0आई०पीo सुरक्षा प्रतिष्ठित संस्थान, आपदा प्रबंधन या फिर कोई अन्य विशेष कार्य देश कोआवश्यकता पडने पर अग्रणी रहते हुए अपने कार्य का निवहन करता हैं।
मुख्य अतिथि ने नव नियुक्त अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि भारत तिब्बतसीमा पुलिस बल का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। बल को आप लोगों से बहुत अपेक्षाएंहै, इसलिए बल की परम्पराओं को आगे बढातें हुए बल का नाम रोशन करना है। मुझे उम्मीदहै कि प्रशिक्षण काल में प्राप्त प्रशिक्षण से आप हर चुनौतियों का सामना कर सकेगें । युवाअधिकारी के नाते बल की पुरानी परम्पराओं के निर्वहन के साथ -साथ बल में नये विचारों काभी समावेश करें, क्योकि इस बल में बहुत सारे अवसर आपका इंतजार कर रहे है। उन्हों नेप्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थियों को विशेष बधाईदेते हुए उन्हे विजेता ट्राफियों से सम्मानित किया ।
इस अवसर को अविस्मरणीय बनाते हुए मुख्य अतिथि ने ई- अमोघ पत्रिका का विमोचनकिया। इस पुस्तक में उपरोक्त कोसों के अब तक के सफर का संग्रहण किया गया है।
इस अवसर पर, श्री पी०एस० डंगवाल, महानिरीक्षक / निदेशक भारत तिबत सीमा पुलिसअकादमी ने मुख्य आअतिथि एवं दीक्षांत समारोह में उपस्थित मसूरी के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेवानिवृत एवं सेवारत अधिकारियों, स्थानीयप्रशासन के अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अन्त में श्री राजेश शम्मा, उप-महाानिरीक्षक / उप-निदेशक अकादमी (प्रशिक्षण) ने मुख्यअतिथि एवं दीक्षांत समारोह में उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंनेअपने संबोधन में इन नव अधिकारियों को दिए गए सघन प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के प्रतिअकादमी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
इस महत्वपूर्ण समारोह में, मुख्य अतिथि एवं बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन युवाअधिकारियो के कंधो पर सितारे सजाकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा उनके उज्जवलभविष्य हेतु शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अकादमी के वरिष्ठর अधिकारी श्री अजय पालसिंह, उप-महानिरीक्षक /उप-निदेशक (प्रशासन), श्री शोभन सिंह राणा, सेनानी (प्रशासन) एवंश्री जीजू एस, सेनानी (प्रशिक्षण) भी उपस्थित थे। अन्त में यह समारोह भारत तिब्बत सीमापुलिस बल के हिमबीरों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न प्रदर्शनों एवं बैंड डिस्पले के साथ संपन्न हुआ।
About The Author
You may also like
-
हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
-
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं
-
डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल; असहाय, अनाथ और लाचार राजू को दिया सहारा
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
-
कांग्रेस ने तीन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित