भट्टा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी 6 लोग घायल

मसूरी देहरादून रोड पर भट्टा गांव के पास एक टियागो कार संख्या UK 07FJ 6751अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में गिर गई.. जिसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए..
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फायर पुलिस ने घायलों को गहरी खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल में भिजवाया गया.. जंहा घायलों का इलाज किया जा रहा है..
पूछताछ में बताया गया है कि कर चालक को नींद की झपकी आ गई थी.. जिसकी वजह से कर को संभाल नहीं पाया और कारखाई में गिर गई..
घायलों के नाम

1-दिलीप सिंह( वाहन चालक )

2- भवानी सिंह रावत ( वाहन स्वामी )

3-गिरीश सिंह

4-मोना ( नेपाल)

5- सपना( नेपाल )

6- मिना ( नेपाल)

About The Author