नगर पालिका ने हिलदारी के सहयोग से घर-घर से कूड़ा एकत्र करने वाले कीन संस्था के पर्यावरण मित्रों को तथा उनके सुपरवाइजर को ड्रेस और आईडी कार्ड वितरण किए गए

मसूरी।

नगर पालिका ने हिलदारी के सहयोग से घर-घर से कूड़ा एकत्र करने वाले कीन संस्था के पर्यावरण मित्रों को तथा उनके सुपरवाइजर को ड्रेस और आईडी कार्ड वितरण किए गए साथ ही मसूरी में कूड़ा चुनने वाले वेस्ट रैक पीकर्स को आईडी कार्ड वितरित किए गए।
 नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के हाथों कीन संस्था के 141 वेस्ट वर्कर तथा 35 सुपरवाइजर और वेस्ट रैकपीकरर्स को आईडी कार्ड तथा ड्रेस वितरित की गई। इसमौके पर राजवीर चौहान ने कहा कि पर्यटन नगरी की सफाई व्यवस्था में कीन संस्था का अहम योगदान है जिनके पर्यावरण मित्र घर-घर से कूड़ा एकत्र कर शहर को स्वच्छ रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने उनका आहवान किया कि वे और अधिक जिम्मेदारी से सफाई का कार्य करें ताकि मसूरी को संुदर व स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर उन्होंने हिलदारी टीम को प्रमाण पत्र देकर उनके योेगदान के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर हिलदारी से दीपक ने कहा कि मसूरी में कूड़ा चुनने वाले 79 वेस्ट स्पीकरों को आईडी कार्ड वितरित किए गए हैं जिससे उनको अपने काम को करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। आईडी कार्ड मिलने से उनको एक पहचान मिली है। इस मौके पर नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र बिष्ट तथा नगर पालिका के समस्त सुपरवाइजर तथा बल्क वेस्ट जेनरेटर की लिस्ट में आने वाले होटलो के प्रबंधकों तथा कीन से अशोक कुमार और उनकी पूरी टीम, हिलदारी से लीला, बबीता, निशा आदि मौजूद रहे।

About The Author