मसूरी।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन एवं रॉबुस्ट वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में हरेला पर्व पर आयोजित स्थल चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ओवर ऑल ट्राफी ओकग्रोव स्कूल ने जीती।
नगर पालिका सभागार में आयोजित कविता पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण एवं प्रकृति रखा गया जिस पर छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर स्व रचित कविताओं पाठ किया वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कैनवास पर प्रकृति व पर्यावरण पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बहुत सुंदर चित्र उकेरे। प्रतियोगिता में मसूरी के 15 अंग्रेजी व हिंदी माध्यमों के विद्यालयों के 64 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काव्य प्रतियोगिता में एमपीजी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुधीर गैरोला, समीर शुक्ला, निधि बहुगुणा व मधु मेहरोत्रा ने एवं चित्रकला प्रतियोगिता में डा. कविता शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता समाप्त होने पर निर्णायकों ने अपने अनुभवों का साझा किया व जो कमिया रहीं उस पर प्रकाश डाला ताकि भविष्य में वे इससे सीख लेकर प्रेरणा ले सकें। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने हरेला पर्व पर प्रकाश डाला व कहा कि यह पर्व प्रकृति को हरा भरा करने का पर्व है। प्रतियोगिता का उददेश्य छात्रों में प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है वहीं उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस मौके पर रॉबुस्ट वर्ल्ड संस्था के अध्यक्ष शुभ विश्नोई ने कहा कि हरेला पर्व पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल कर हरेला पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें पहला कार्यक्रम कविता पाठ व चित्रकला प्रतियोगिता के रूप में किया गया। उन्होंने कहा कि हरेला के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही छात्रों में प्रकृति व पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गर्मियों में उत्तराखंड में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जिससे सीखने की जरूरत है। प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी ओक ग्रोव स्कूल ने कब्जाई वहीं कविता पाठ में पहला स्थान ओकग्रोव स्कूल की कुमकुम कुमारी, दूसरा स्थान सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की पायल नेगी व तीसरा स्थान मसूरी पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ पुंडीर ने हासिल किया वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में संबोता तिब्बतन इंटर कालेज के राजेश ने पहला, सीजेएम हेंपटन कोर्ट की आभा पंवार ने दूसरा व मसूरी पब्लिक स्कूल की साइमा अली ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का संचालन शगुन विश्नोई ने किया। इस मौके पर सोनल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, जोगेन्दर कुकरेजा, जीतन, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, शिव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
-
भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट हुआ बरामद
-
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर छद्म भेषधारियों के खिलाफ शुरु होगा ऑपरेशन कालनेमि, बोले – सनातन की छवि को नुकसान पहुचाने वालों पर होगा प्रहार
-
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
-
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़िए कैबिनेट में लिए गए सभी निर्णय