हरेला पर्व पर नगर पालिका ने शहीदों के नाम पर मालरोड में पौधा रोपण किया।

मसूरी।

पर्यटन नगरी में हरेला का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं, नगर पालिका, जल संसथान, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन आदि ने विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण कर प्रकृति को बचाने व पर्यावरण के संरक्षण संदेश दिया।
नगर पालिका परिषद ने गाड़ी खाना व मालरोड पर एसडीएम डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया। नगर पालिका ने पहले गाड़ी खाना में पौधा रोपण किया व उसके बाद मालरोड पर एसडीएम डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। वृक्षा रोपण के दौरान एसडीएम डा दीपक सैनी ने कहा कि मालरोड पर उउत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए छह आंदोलनकारियों बेलमती चौहान, हंसा धनाई, बलबीर नेगी, धनपत, राय सिह बंगारी, मदनमोहन ममगाई की स्मृति में पौधा रोपण किया गया व इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये गये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे अधिक हरियाली है वहीं मसूरी और अधिक हराभरा बने इसके लिए वृक्षारोपण जरूरी है व यहीं हरियाली व प्राकृतिक सौंदर्य देखने पर्यटक आते हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका ने हरेला दिवस पर तीन सौ से अधिक पौधे लगाये जिसमें 150 गाड़ी खाना, 150 आईडीएच में लगाये जिसमें बांज, देवदार सहित विभिन्न प्रजातियां शामिल थी वहीं मालरोड पर छह पेड़ तेज पत्ता, अनार आदि के राज्य आंदोलनकारी शहीदों के नाम पर लगाये गये। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका ने हरेला सप्ताह के दौरान कीन, हिलदारी व स्कूलों के माध्यम से करीब तीन हजार पौधे लगाये। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author