मसूरी।
कैमल बैक रोड पर संत निरंकारी मिशन व कब्रिस्तान के समीप गत रात्रि एक विशाल बांज का पेड़ गिर गया जिसके कारण संत निंरकारी मिशन क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके कारण बीस घंटे इस क्षेत्र में बिजली न होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
गत रात्रि कैमल बैक रोड पर बांज का विशाल पेड़ गिर गया हालंाकि बारिश भी नहीं थी लेकिन पेड़ गिरने से विद्युत लाइने व रेलिंग आदि टूट गई। जिससे संत निरंकारी भवन क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई। हरेला कार्यक्रम होने के कारण पेड़ को हटाने में विलंब हो गया। पेड़ गिरने की सूचना पर अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व दो घंटे से अधिक कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काट कर किनारे किया गया। पेड़ बडा होने के कारण अग्नि शमन विभाग के कर्मियों को कड़े प्रयास करने पड़े। उसके बाद विद्युत विभाग की टीम ने टूटे तारों व पोलों को हटाने का कार्य किया व अपराहन चार बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। पेड़ गिरने के कारण संत निरंकारी मिशन क्षेत्र बीस घंटे अंधेरे में रहा जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडा। विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज खत्री ने बताय कि पेड अत्यधिक बडा होने के कारण उसके हटाने में फायर कर्मियो को कड़ी कशक्कत करनी पड़ी। उन्होने यह भी बताया कि बांज के पेड़ की जड़ खाली होने से यह पेंड गिरा लेकिन केवल फायर सर्विस के जवानों ने ही पेड़ हटाने में सहयोग किया। मौके पर मौजूद फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि पेड टूट कर रोड के आर पार था व अधिक बड़ा होने के कारण उसको कई टुकड़ो में काटना पडा जिसमें दो घटें से अधिक का समय लग गया।
About The Author
You may also like
-
धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई
-
भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों के साथ 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 पेटियों में रखा 125 किलो ग्राम डायनामाइट हुआ बरामद
-
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर छद्म भेषधारियों के खिलाफ शुरु होगा ऑपरेशन कालनेमि, बोले – सनातन की छवि को नुकसान पहुचाने वालों पर होगा प्रहार
-
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
-
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़िए कैबिनेट में लिए गए सभी निर्णय