मसूरी।
मसूरी प्रेस क्लब की बैठक में वर्ष 2024 – 25 के लिए नई कार्यकारणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष व सूरत सिंह रावत महासचिव चुने गये।
मसूरी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक में नई कार्यकारणी का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह भंडारी व सहायक चुनाव अधिकारी तान्या सैली की देखरेख में संपन्न हो गये। इस मौके पर चुनाव अधिकारी के दिशा निर्देशन में नामांकन किया गया जिसमें सभी पदों पर एक एक प्रत्याशी ने नामांकन किया गया, किसी भी पद पर किसी अन्य ने कोई नामांकन नहीं किया जिस पर चुनाव अधिकारी शूरवीर भंडारी ने नई कार्यकारणी को निर्विरोध घोषित किया जिसमें सुनील सिलवाल अध्यक्ष, सूरत सिंह रावत महासचिव, मोहसिन तन्हा कोषाध्यक्ष, हरीश कालरा उपाध्यक्ष, नरेश नौटियाल सह सचिव, बिजेंद्र पुंडीर संयोजक चुने गये वहीं दीपक रावत, आशीष भटट, प्रवीण पंवार व राजवीर रौंछेला को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने नई कार्यकारणी को शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया। इस दौरान नई कार्यकारणी को सभी सदस्यों ने बधाई दी। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी का निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि मसूरी प्रेस क्लब पत्रकार हितों व क्लब हितों के लिए पूर्व की भांति कार्य करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एकजुट होकर क्लब व पत्रकार हितों के लिए कार्य किया जायेगा। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि क्लब की वार्षिक पत्रिका शीघ्र प्रकाशित की जायेगी। इस मौके पर सुनील सिलवाल, सूरत सिह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, हरीश कालरा, तान्या सैली, नरेश नौटियाल, दीपक रावत, प्रवीण पंवार, आशीष भटट, उपेंद्र लेखवार, धर्मेंद्र धाकड़, मोहसिन अहमद, आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
-
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा
-
मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास