चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।

मसूरी

मसूरी विधायक व काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनाव के लिए कुलड़ी स्थित चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। 
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा व कहा कि भाजपा की चेयरमैन की प्रत्याशी व सभासदों की जीत के लिए हर कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करे। उन्होेंने कहा कि मीरा सकलानी मसूरी में चुनाव लड़ रही सभी प्रत्याशियों में सुयोग्य है जिनके परिवार में राजनीति का लंबा अनुभव रहा है जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि ओपी उनियाल के पालिकाध्यक्ष पद से हटने के बाद नगर पालिका भ्रष्टचार का अडडा बन गई। पार्टी ने मीरा पर भरोसा जताया वह पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर जताया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मीरा को बाहर का कह रहे है जो निराधार है, जबकि मीरा की शिक्षा यहीं हुई उनके बच्चों की शिक्षा यहीं हुई। उन्होंने आहवान किया कि इस बार अध्यक्ष पद सहित सभासदों को भी जिताना है ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके ताकि मसूरी के विकास की गति तेज हो सके। 

मौके पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि जो भरोसा पार्टी, मसूरी मंडल व मंत्री जोशी ने जताया उस पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं के मार्ग दर्शन में कार्य करना है, यह चुनाव मीरा सकलानी का नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव है कमल के फूल का चुनाव है। चुनावी मैदान पर होने पर बाहरी बताया जा रहा है जबकि वह निकटवर्ती जौनपुर की निवासी है, मसूरी में शिक्षा हुई मेरे बच्चों की शिक्षा हुई व मसूरी के हर कार्य में शामिल रही हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सक्षम है, लेकिन जब पार्टी निर्णय लेती है तो हर पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हो जाता है उन्होंने मंत्री जोशी से लंढौर पार्किंग की समस्या का समाधान की मांग की। 

About The Author