मसूरी।
नगर पालिका चुनाव के तहत वार्ड नंबर 8 से चुनाव लड़ रही आईटीबीपी की पूर्व उप सेनानी राज्यश्री रावत ने कहा कि वार्ड नबंर आठ में कई समस्यायें है जिन्हें देखते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया व जनता से उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड का बुरा हाल, है लोग वॉक नहीं कर पा रहे है, बंदरों व लंगूरों का आतंक है, डपिग जोन बनाया गया है व नालों खालों में मलवा डाला जा रहा है। वहीं शौचालय की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें चुना तो कैमल बैक में स्मार्ट शौचालय बनाये जायेंगे क्यों कि कैमल बैक रोड पर देश विदोश के पर्यटक घूमने आते हैं। कैमल बैक में एंटीक हवाघर है जिसे लवर्स प्वांइट कहा जाता है उसके मूल रूप को बचाया जायेगा व उसके चारो ओर जंगले लगाये जायेंगे ताकि रात को यंहा पर शराब या चरस पीने वाले न बैठ पाये। उन्होंने कहा कि इतिहासकार गोपाल भारद्वाज से हवाघर का इतिहास लिखवाया जायेगा जिसे काले मार्बल स्टोन पर गोल्डन अक्षरों से लिखवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वरोजगार का प्रयास किया जायेगा यह तभी संभव है जब वह सभासद बनेंगी व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है, 24 साल देश की इलीट आईटीबीपी में सेवा दे चुकी हूं जिससे लोग प्रभावित हो रहे है, लोग चाहते है कि ऐसे ईमानदार सभासद चुने ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति