मसूरी
चुनाव जीतने के बाद पहली बार पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों के साथ बैठक की।
मसूरी। चुनाव जीतने के बाद पहली बार नगर पालिका कार्यालय पहुंच नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पालिका कर्मचारियों की बैठक ली व उनसे शहर हित में कार्य करने का आहवान किया। इस मौके पर उन्होंने पालिका कर्मियों से कहा कि नई बोर्ड भी पालिका परिवार की सदस्य है इसलिए जनहित के कार्य को प्राथमिकता दें। वहीं इस मौके पर मसूरी प्रेस क्लब ने भी पालिका कार्यालय जाकर अध्यक्ष मीरा सकलानी का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बनने पर मीरा सकलानी ने पालिका कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। इस मौके पर उन्होने कहाकि नगर पालिका परिषद जनता के हितों को प्राथमिकता दें व आपस में सहयोग कर शहर की समस्याआंे का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मसूरी पालिका की अपनी गरिमा है, व पर्यटक स्थल होने के नाते देश भर का पर्यटक यहां आता है, ऐसे में सफाई का विशेष ध्यान रखें व ऐसा कार्य करें कि यहां से अच्छा संदेश जाये। वहीं दूसरी ओर मसूरी प्रेस क्लब ने पहली बार पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी का शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि मीडिया का सहयोग शहर के विकास में जरूरी है, उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पालिका शहर के हित में कार्य करेगी व मसूरी की तस्वीर बदलने का प्रयास करेगी। इस मौके पर मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल, महामंत्री सूरत सिंह रावत, संयोजक बिजेंद्र पुंडीर, उपेंद्र लेखवार, नरेश नौटियाल, राजवीर रौंछेला, आशीष भटट, सुमित कंसल, डा. नीरज सिंघल, दीपक रावत, पालिका सभासद गीता कुमाई, अमित भटट व विशाल खरोला भी मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति