हरिद्वार: विश्व किडनी कैंसर दिवस के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने लोगों को किडनी कैंसर के लक्षण, जोखिम और आधुनिक इलाज के बारे में जानकारी दी । इस पहल का उद्देश्य समाज में किडनी कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर निदान एवं उपचार के महत्व को उजागर करना था।
इस मौके पर डॉ. तारीक नसीम, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने बताया कि “किडनी कैंसर के लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं और कई बार शुरुआती चरण में स्पष्ट नहीं होते। सबसे आम संकेत पेशाब में खून आना हो सकता है, जो बिना किसी दर्द के दिखाई देता है। इसके अलावा कमर या पीठ के एक तरफ लगातार दर्द होना, पेट या कमर के पास गांठ या सूजन महसूस होना भी संभावित लक्षण हो सकते हैं। कई बार मरीज का वजन अपने आप ही कम होने लगता है, कमजोरी महसूस होती है, भूख में कमी आती है या बुखार रहता है। ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए”।
डॉ. तारिक ने कहा कि “रोबोटिक सर्जरी जैसे अत्याधुनिक विकल्पों के कारण आज यह बीमारी पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी ढंग से और कम जोखिम में ठीक की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक किडनी कैंसर के मामलों में अक्सर पूरी किडनी को हटाने (नेफ्रेक्टॉमी) की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब तकनीक के विकास के साथ, रोबोटिक सर्जरी जैसी आधुनिक विधियों से ट्यूमर को हटाकर किडनी को बचाया जा सकता है। यह प्रक्रिया न केवल कम जटिल है, बल्कि मरीज की रिकवरी भी तेज होती है और जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनी रहती है।
इस जनजागरूकता पहल के माध्यम से मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, आम जनता से अपील करता है कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं, विशेष रूप से यदि वे हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, मोटापा या फैमिली हिस्ट्री जैसे जोखिम कारकों से जुड़े हों। मैक्स हॉस्पिटल की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि सही समय पर जागरूकता, तकनीकी सहायता और चिकित्सा मार्गदर्शन मिल जाए तो किडनी कैंसर जैसे रोग को हराया जा सकता है।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति