उप राष्ट्रपति भारत जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद देहरादून में कल 26 अक्टूबर को पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था एवं तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने मजिस्ट्रेट/अधिकारियों को नामित करते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आवश्यक व्यवस्थाओं व सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन को लेकर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप राष्ट्रपति भारत के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए, मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी तैनात अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी व सक्रियता से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सुरक्षा, सड़क, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जीटीसी हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी को चाकचौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, ज्वांइट मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, योगेश सिंह मेहरा,युक्ता मिश्रा, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के.एस. नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, सीएमओ(एच) नगर निगम डॉ0 अविनाष खन्ना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
About The Author
You may also like
-
अंतराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन, उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले प्रवासियों को सीएम ने किया सम्मानित
-
डीएम सविन बंसल सख्त, सड़क निर्माण शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें
-
डीएम सविन बंसल के प्रयासों से जनपद में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ, मिली 03 नई एम्बुलेंस, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक भवन के टेंडर जारी
-
टीबी है तो घबराएं नहीं, एम्स करेगा उपचार; लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क इलाज की है सुविधा, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा संस्थान
-
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’: खिलाड़ियों की खेल भावना और जोश का प्रतीक