विगत दिनों मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ ने दीपावली पर उल्लू के सरंक्षण को लेकर वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त तेज करने के निर्देश दिए थे जिस पर वन विभाग के कर्मी रात को गश्त कर रहे थे व सुवाखोली धनोल्टी मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था.. तभी सूचना मिली कि रोड के किनारे कुछ संदिग्ध लोग खडें है व रोड के किनारे एक पेटी रखी है.. जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो सभी बाइक पर सवार होकर भाग गये व पास पडी पेटी को खोला तो उसमें एक उल्जलू हिमालयन वुड प्रजाति का पाया गया। वन विभाग के कर्मियों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व पुलिस के सहयोग से आरोपियों की तलाश की जा रही है। चैकिग करने वालों में वन कर्मियों में वन क्षेत्राधिकारी मसूरी शिव प्रसाद गैरोला, वन बीट अधिकारी सुरेश सिंह नेगी, विरेश कुमार, व राहुल सहित श्रमिक सुंदर सिंह थे। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी ने पूरी टीम की इस उपलब्धि पर पांच हजार के ईनाम की घोषणा की है। मसूरी वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला ने बताया कि बताया कि दीपावली पर डीएफओ ने निर्देशित किया था कि दीपावली पर उल्लू की तस्करी होती है जिस पर वन विभाग के कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ गश्त कर रहे थे, तभी कुछ संदिग्ध दिखे व जब वन विभाग के कर्मचारी गये तो वे अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये। लेकिन उल्लू को बरामद कर लिया गया है जिसे पहले चौकी लाये व वहां से मालसी ले गये जहां चिकित्सक ने उसका एक्सरे किया व अभी वह उनकी ही निगरानी में वहां है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे कुछ अंध विश्वासी लोग हो सकते है क्यों कि दीपावली पर तंत्र विद्या में उल्लू का विशेष महत्व होता है ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा ही यह करने वाले थे।
About The Author
You may also like
-
हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
-
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं
-
डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल; असहाय, अनाथ और लाचार राजू को दिया सहारा
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
-
कांग्रेस ने तीन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित