थाना कोतवाली मसूरी क्षेत्र में में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद

थाना कोतवाली मसूरी क्षेत्र में में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद
आज दिनांक 21.10.2023 को थाना कोतवाली मसूरी पर सूचना प्राप्त हुई की एक शव तेनाली गाड , ग्राम सभा चामासारी के जंगलों में सडी- गली हालत में मिला है इस सूचना पर थाना हाजा से अपर उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह मय कर्मगणो कांस्टेबल अरविंद गुसाई,कांस्टेबल धर्मेंद्र के मौके पर पहुंचे तो मौके पर एक शव सडी- गली हालत में जमीन पर पड़ा मिला। जो देखने में चार-पांच महीने पुराना लग रहा था जिसकी कर्मचारी गणों की मदद से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई।व जिसकी शिनाख़्त हेतु काफी प्रयास किए गए किंतु कोई पता नहीं चल पाया है मृतक के शव को पहचान हेतु 72 घंटे के लिए कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है शिनाख्त के प्रयास किये जा रहा है ।

हुलिया अज्ञात शव
उम्र-लगभग 35-40 वर्ष,
शरीर पर नीले -लाल रंग की चेकदार कमीज व नीचे नीले रंग का निकर पहने हुआ।

About The Author