पर्यटन मंत्री ने किया सर जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस पर्यटक स्थल में विश्व पर्यटन दिवस पर सर जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया है.. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर देश के पहले कार्टोग्राफी संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है.. उन्होंने कहा कि कार्टोग्राफी म्यूजियम आने वाली पीढ़ी को यह बतायेगा कि कैसे नक्शे बनते है व कैसे पैरो में जंजीर डाल एवरेस्ट की ऊंचाई मापी थी.. उन्होने कहा कि पर्यटन को बढावा देने के लिए शाक, शैव, गोलू, वैष्णव, महासू, नवग्रह, विवेकानंद सर्किट बनाये हैं.. ताकि पर्यटन सभी क्षेत्रों में बढ़ सके..

About The Author

1 thought on “पर्यटन मंत्री ने किया सर जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण

  1. It’s fascinating how easily entertainment can become problematic. Seeing platforms like bet100 casino prioritize mindful registration & security is a positive step toward responsible play – crucial for long-term enjoyment, don’t you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *