चोरी के डंपर संख्या UK07CA 4413 के साथ अभियुक्त को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

दिनांक 09.05. 2024 को वादी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। कि उनके डंपर संख्या UK07CA 4413 को अभियुक्त अशरफ पुत्र मुस्तकीम मिट्टी भरने को लेकर गया व डंपर वापिस नही लाया। जिसके बाद वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर *मु0अ0स0 143/24 धारा 406 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गई। मुकदमे में नामजद अशरफ के बारे में उसके घर पर जानकारी की गई तो घर पर नहीं मिला तथा डंपर को सहारनपुर ट्रांसपोर्ट नगर में बेचने की फिराक में होना संज्ञान में आया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 406 आईपीसी को धारा 379 आईपीसी में तरमीम किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सुरागरसी/ पतारसी के आधार पर अभियुक्त अशरफ पुत्र मुस्तकीम निवासी दिल्ली रोड निकट काशीराम कॉलोनी जनपद सहारनपुर को चोरी किए गए डंपर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर से गिरफ़्तार किया गया। डंपर बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई व अभियुक्त को अंतर्गत *धारा 379/411 आईपीसी* में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

अभियुक्त से माल बरामद
1 एक डंपर संख्या UK07CA 4413

गिरफ्तार अभि0
1 – अशरफ पुत्र मुस्तकीम निवासी ताहरपुर निकट काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।

पुलिस टीम
1 -उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
2 – कानि0 1761 हेमवती नन्दन बहुगुणा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
3 – कानि0 960 नितिन सैनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।

About The Author