मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट के पास चलती हुई कार में लगी आग कार जलकर हुई खाक

मसूरी कैंपटी रोड पर जीरो पॉइंट के पास केंपटी फॉल से मसूरी की और आ रही एक कार में चलते-चलते आग लग गई.. जिसके बाद वाहन चालक ने वाहन को सड़क पर खड़ा कर कार में सवार पांच यात्रियों को उतार दिया.. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.. आग लगने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिससे वहां पर पूरा ट्रैफिक जाम हो गया.. ट्रैफिक जाम को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को सुचारु किया..
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया..
वाहन चालक का कहना है कि केंपटी फॉल से मसूरी की और आ रहे थे जिसके बाद कार में हल्का धुआं आ रहा था.. इसके थोड़ी देर बाद वहां को खड़ा किया गया और उसके बाद वहां में आग लग गई..

About The Author