मसूरी पुलिस द्वारा वर्ष 2013 से फरार चल रहे एक शातिर वारंटी को किया गिरफ्तार, वारंटी पर उत्तर प्रदेश में भी संगीन धाराओं में पंजीकृत हैं मुकदमे

मसूरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान में माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में उक्त निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में NBW के निस्तारण व वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे वाद संख्या 345/23 मुकदमा अपराध संख्या् 07/2013 धारा 147 ,352 भादवी से संबंधित 01 पुरुष वारंटी के गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा वारंटी के घर पर दबिश दी गई किंतु वारंटी घर पर मौजूद नहीं मिला। वारंटी के बारे में छानबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद दिल्ली सहारनपुर रोड वंदना चौक जिला बागपत उत्तर प्रदेश से वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मालू उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराधी के इतिहास-
1- मुकदमा अपराध संख्या – 280/22 धारा- 420/467/468/384/120बी/3(1)SC/ST/CT थाना दादरी जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश।

2- मुकदमा अपराध संख्या – 136/23 2,3/1 गैंगस्टर एक्ट थाना दादरी गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश।

3- मुकदमा अपराध संख्या – 07/13 धारा147/392 भादवि कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून।

अभियुक्त का नाम पता –
1- मालू उम्र 36 वर्ष पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी फखरपुर मोहम्मद शाहपुर नियर केनरा बैंक थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश ।

पुलिस टीम
_________
1- उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा कोतवाली मसूरी।
2- कांस्टेबल चंद्रवीर कोतवाली मसूरी।
3. कांस्टेबल आशीष SOG देहरादून।

About The Author