मसूरी। आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सेविका कर्मचारी यूनियन मसूरी शाखा ने सीटू के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्थल पर धरना दिया व उसके बाद एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगे पूरी करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी व सेविका कर्मचारी यूनियन मसूरी शाखा ने प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे आंदोलन के समर्थन में शहीद स्थल पर धरना दिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री को 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित कर मांगों को पूरा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय, न्यूनतम वेतन 26हजार किया जाय, भविष्य निधि एवं ईएसआई सेवानिवृत्ति होन पर पेंशन का लाभ दिया जाय, सामाजिक सुरक्षा की सुविधा प्रदान की जाय, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार ग्रेचुएटी का लाभ दिया जाय, सुवरवाइजरों के पदों पर पदोन्नति की दूसरी लिस्ट शीघ्र जारी की जाय आदि मांगे हैं। , इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकत्री व सेविका कर्मचारी यूनियन मसूरी शाखा की अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सभी मांगे जायज है वहीं कहा कि मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी का दर्जा दिया जाय ताकि समान काम करने पर समान वेतन मिल सके, वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी में तीस से अधिक सर्कल है उन्हें एक सर्कल बना एक सुपरवाइजर बनाया जाय। वहीं कहा कि अभी तक कोई टीए बिल नहीं मिलता जिसका भुगतान आंगनवाडत्री कार्यकत्री को अपने आप करना पड़ता है विभाग से कोई पैसा नहीं मिलता। उन्होंने कहाकि कई बार विधायक को मांग पत्र दिया गया व देहराूदन सचिवालय प्रदर्शन के बाद निदेशक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। इस मौके पर गीता कंडियाल, सरस्वती बिष्ट, संपत्ति थपलियाल, शोभा, आशा पुंडीर, चंचल, प्रमिला, मंजू, आशा देवी, देवेश्वरी थापा, सीमा, सुमित्रा, सुनीता, प्रमिला रावत व जयश्री बिष्ट आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
-
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा
-
मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास