नई दिल्ली। गढ़वाल, उत्तराखंड से लोक सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से मुलाक़ात की और गढ़वाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी एवं विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लगभग 543 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का प्रतिवेदन सौंपा। माननीय गृह मंत्री ने इस पर आश्वस्त करते हुए कहा कि गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर जल्द से जल्द निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे।
गढ़वाल सांसद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमांत गाँव को देश के पहले गाँव के नाम का दर्जा दिया है और वाइब्रेंट विलेज जैसी योजनायें बना कर बोर्डर विलेज में विकास को एक नया आयाम भी दिया है। उत्तराखंड से उनका सदैव ही विशेष लगाव रहा है। उनके विजन को जमीन पर उतारने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं।
लोक सभा चुनाव के दौरान सांसद बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था और गृह मंत्री अमित शाह जी ने भी कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है। इसी कड़ी में आज अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से विकास योजनाओं को लेकर मुलाक़ात की जिस पर उन्होंने जल्द ही गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र में विकास की रफ़्तार गति को तेज गति देते हुए प्रतिवेदित विकास योजनाओं पर काम शुरू करने का भरोसा दिया। अनिल बलूनी ने गढ़वाल के सीमांत क्षेत्रों में विकास की चिंता करने और विकास योजनाओं पर शुरू करने के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के आश्वासन के लिए उनके प्रति विशेष आभार प्रकट किया।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति