कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण अध्यक्ष ने अपने निम्बूचौड स्थित आवास पर पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार की सुरक्षा व्यवस्था और आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को कोटद्वार में हो रही गतिविधियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कोटद्वार विधानसभा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हुई है. कोटद्वार गढ़वाल का मुख्य द्वार होने के वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में अन्य राज्यो से लोग आते जाते रहते है. जिसके लिए ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने पुलिस को कौड़िया चैक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा कर मॉनिटरिंग करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में बढ़ रहे नशे की रोकथाम, यातायात व्यवस्था, सत्यापन और अतिक्रमण जैसे समस्याओं से गंभीरता से निपटने के आदेश दिए है. साथ ही मित्रता पुलिस का भी परिचय देते हुए चौकी-थानों में जनता से उचित व्यवहार रखने को कहा. उन्होंने पुलिस को कोटद्वार में सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी करने के लिए निर्देश भी दिए. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवर, यातायात निरीक्षक अनुराग आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
You may also like
-
हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
-
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं
-
डीएम सविन बंसल ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल; असहाय, अनाथ और लाचार राजू को दिया सहारा
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
-
कांग्रेस ने तीन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित