उत्तरकाशी: जोशीयाडा युवा समीती द्वारा आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता किशोर भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में भट्ट ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना को जागृत करने के साथ-साथ उन्हें नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
भाजपा नेता ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से खेल को बढ़ावा मिल रहा है और युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिल रही है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की साथ ही उन्होंने हर मोहल्ले में एक खेल ग्राउंड बनाने की पैरोकारी की।
About The Author
You may also like
-
“हरित भविष्य की दिशा में एक कदम” एनडीआरएफ की पहल
-
महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने की ऑपरेशन कालनेमि की सराहना
-
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
-
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित