देहरादून मसूरी रोड गलोगी धार के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मसूरी

देहरादून मसूरी रोड गलोगी धार के पास मसूरी से देहरादून जा रही एककाले रंग की थार कार संख्या UK08. 7676 द्वारा देहरादून से मसूरी को आ रही एक बाइक संख्या UK07H.4150 कोर्ट टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवा के खाई में गिर गया खाई में गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को खाई से निकाल कर मैक्स अस्पताल देहरादून भेजा गया..
इंस्पेक्टर संतोष कुंवर ने बताया कि कार ओवर स्पीड होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई थी.. जिसके बाद उसने एक बाइक को टक्कर मार दी.. उन्होंने कहा कि कार चालक को पकड़ लिया गया है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी..

About The Author