मसूरी।
नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने लंढौर बाजार के व्यापारियों, लंढौर विकास समिति व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें शौचालयों की दुर्दशा व पार्किग की समस्या व समाधान पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि लंढौर क्षेत्र में स्थित पांच सार्वजनिक शौचालयो में से दो प्रयोग में हैं जिनमें मरम्मत की जरूरत है, जिसे शीघ्र करवाया जायेगा, शेष तीन शौचालयों में वर्तमान में अतिक्रमण पाया गया जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने व उनके संचालन के लिए पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गये। पार्किंग की समस्या पर चर्चा में यह बात अध्यक्ष मीरा सकलानी के समक्ष रखी गयी व कहा गया कि लंढौर घंटाघर स्थित पार्किंग में लगभग 50 वाहनों एवं बूचरखाना स्थित पार्किंग में लगभग 40 वाहनों के पार्क होने की व्यवस्था बनाई जा सकती है। इस पर नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं व्यपारियों व लंढौर विकास समिति को सुझाव दिया कि लंढौर पार्किंग व्यपारियों केलिए खुली रहेगी तथा लंढौर स्थित पार्किंगों का किस प्रकार से संचालन एवं प्रबन्धन की व्यवस्था बनाई जाए इसके लिए स्थानीय व्यापारियों से आपस में चर्चा कर आपसी सहमति बनायें व उसके बाद पालिका को निर्णय से अवगत करायें ताकि उनके अनुसार पार्किंग का संचालन शुरू किया जा सके। बैठक में लंढौर क्षेत्र में जनहित एवं सामान्य जन मानस की सुविधा के लिए मिनी पार्केंगों हेतु लंढौर क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं व्यपारियों के साथ संयुक्त रुप से स्थल चयनित करने हेतु अध्यक्ष मीरा सकलानी के नेतृत्व में शीघ्र चयनित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किए जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। बैठक में उपस्थित लंढौर वार्ड सभासद के प्रतिनिधि भरत सिंह चौहान ने लंढौर बाजार में हो रहे भू धंसाव के ट्रीटमेंट हेतु पालिकाध्यक्ष से समस्या के समाधान करने की बात रखी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस संबंध में आधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह ने अवगत कराया कि आईआईटी रुडकी से स्थल के सर्व ेहेतु बात की जा चुकी है व आगामी 2 सप्ताह के भीतर स्थल के सर्वे कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में विधायक व मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मोहन पेटवाल, व्यापार संघ रजत अग्रवाल, लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल, अतुल अग्रवाल, कर निरीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र बिष्ट, व किरण राणा मीया, सहित लंढौर क्षेत्र के व्यवसायी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहाकि किसी भी क्षेत्र की जन समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों, व्यापारियों के सहयोग से किया जायेगा बिना जन सहभागिता के शहर में कोई निर्णय नहीं लिया जायेगा, इसी कड़ी में लंढौर क्षेत्र की समस्याओ के निदान के लिए बैठक की गई जिसमें शौचालयों व पार्किंग की समस्या पर चर्चा की गई जिसमें घंटाघर व लंढौर पार्क की पार्किग में स्थानीय लोगों के लिए खुली रहेगी लेकिन उसके संचालन के लिए स्थानीय लोग इस पर आपस में बैठक करेंगे व उसके बाद उसका संचालन किया जायेगा। इस मौके पर जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, सुनील बक्शी, उपेंद्र पंवार, शानू वर्मा, सहित व्यवसायी व जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति