मसूरी
कुनाल सेठी द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनांक 29-12-24 की प्रात लगभग 03: 30 बजे उनके सुआखोली स्थित पैट्रोल पम्प पर शराब पीने से मना करने पर कुछ युवक पेट्रोल पंप कर्मियों पर जान लेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे, जिसके आधार पर कोतवाली मसूरी पर तत्काल मु0अ0सं0: 57/24 धारा: 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम 18 वर्ष को नेहरू ग्राम क्षेत्र से तथा 02 आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 03-01-25 को घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों
1- आयुष रावत, पुत्र विजेंदर सिंह निवासी सेवलकला क्लेमनटाउन 20 वर्ष
2- अभिषेक दोंदियाल पुत्र रोशन निवासी अपर नत्थन पुर जोगीवाला नेहरू कॉलोनी उम्र 24 वर्ष
3- अनुभव थापा पुत्र जयदीप थापा अपर नेहरू ग्राम रायपुर 22 वर्ष
4- विपुल धले पुत्र वंन्दन धले निवासी रायपुर चौक , 21 वर्ष को नियमानुसार हिरासत में लिया गया
पुलिस टीम
1- निरीक्षक अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष मसूरी
2- अ0उ0नि0 संदीप कुमार , मसूरी
3- कां0 चन्द्रवीर सिंह रावत
4- कां0 ड्रा0 जयपाल सिंह रावत
एसओजी टीम
1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 संदीप लोहान
3- कां0 ललित
4- कां0 विपिन
5- कां0 आशीष शर्मा
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति