वन विभाग ने पकड़ा आदमखोर गुलदार

वन विभाग ने पकड़ा आदमखोर गुलदार

 

मसूरी छेत्र में लगातार छोटे बच्चों पर हमला कर उनको अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार आखिरकार मसूरी वन प्रभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है.. जिससे क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है.. वहीं वन विभाग की टीम ने इस ऑपरेशन में दिन-रात एक कर जगह-जगह पर कैमरे और पिंजरे लगाए गए थे.. जिसके बाद उन्हें गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है..

आपको बतादें कि विगत दिनों गुलदार द्वारा एक 10 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया गया था.. जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी.. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद वन विभाग की टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था.. जिसके बाद सुबह वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.. बताया जा रहा है कि यह वही गुलदार है जिसने बच्चों पर हमला किया था..

मसूरी डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था जो अलग-अलग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे और आज सुबह रिखोली ग्राम के क्षेत्र अंतर्गत आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ लिया गया है.. उन्होंने कहा चिकित्सक द्वारा परीक्षण किया गया है.. जिसमें बताया गया कि यह 5 से 6 साल का नर है और यह जख्मी था.. जिसे आज पकड़ लिया गया है..

About The Author