मसूरी।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मसूरी के विधायक गणेश जोशी जिन पर आय से अधिक धन का मामला उजागर हुआ है वहीं सैन्यधाम घोटाला पहले से चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है वहीं सैन्यधाम में घोटाला किया गया जिसके बचाव के लिए वह सर्वोच्च न्यायालय गये जहां पर उन्हें फटकार लगी है। साथ ही हाल्टीकल्चर विभाग का छह सौ करोड के घोटाले का भी आरोप लगा है। सैन्य धाम में उन्होंने 5 सौ मीटर पर निर्माण न करने का निर्देश दिए ताकि लोगों की जमीनों को खरीदा जा सके। वहीं सैन्यधाम 40 करोड से सौ करोड पहुंच चुका है। हाल्टिकल्चर घोटाले की सीबीआई जांच भी ठंडे बस्ते में चली गयी वहीं विकेश नेगी ने विजिलिेंस के माध्यम से घोटाला उजागर किया जिस पर विजिलेंस ने सरकार से मुकदमा करने की अनुमति मांगी लेकिन अभी तक सरकार ने जांच के आदेश नहीं दिए। उन्होेने कहा कि मुख्यमंत्री को जांच के आदेश देने पडेगे अगर नहीं दिए तो समझा जायेगा कि मुख्यमंत्री भी इसमें संलिप्त हैं। उन्होने चेतावनी दी कि यदि 8 सितंबर तक जांच के आदेश नहीं दिए गये तो कांग्रेस सडकों पर आकर आंदोलन करेगी।
इस मौके पर मनीष गौनियाल ने कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उठाती रही है। सैन्यधाम 44 करोड से 100 करोड के पार पहुंच गया है। वहीं आय से अधिक संपत्ति पर जांच की मांग विजिलेंस ने की है तो अनुमति देनी चाहिए ताकि मुकदमा कायम हो सके। उन्होंने कहा कि जो पत्रकार आवाज उठा रहे हैं उनपर माफियाओं से हमला करवाया जा रहा है, विकेश नेगी को जिला बदर किया। यह उत्तराखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि देव भूमि भ्रष्टाचार की भूमि बन रही है।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जीरो टालरेंस की सरकार के मंत्री ही भ्रष्टचार में शामिल है। मंत्री गणेश जोशी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है विजिलेंस जांच की अनुमति मांग की रही है पत्रकारों पर हमले करवा रही है। सरकार के हर विभाग व मंत्रालय में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सरकार को ऐसे लोगों को मंत्री पद से हटाना चाहिए व विजिलेंस को जांच की अनुमति देनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। वहीं विधायक गणेश जोशी को स्वंय विधायक पद से स्तीफा देना चाहिए। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद, महिमानंद, तेजपाल रौथाण आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
-
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
-
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
-
परिवहन निगम की 20 टैम्पो ट्रेवलर वाहन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, 100 नई बसें खरीदने का भी ऐलान
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा