ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे
मसूरी।
हिलदारी ने नगर पालिका व कीन के सहयोग से इंटरनेशनल वेस्ट पिकर्स दिवस मनाया व राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों को प्रमाण पत्र देकर व जैकेट व गल्बस देकर सम्मानित किया वही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें कूड़ा बिनने व पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित वेस्ट पिकर्स डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पर्यावरण मित्र व वेस्ट पिकर्स शहर की रीढं होती है। जिनके बिना शहर की सफाई व्यवस्था करना संभव नहीं है। इस मौके पर पर्यावरण मित्रों व वेस्ट पिकर्स को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों के हक हकूक नहीं मारे जायेंगे, इस संबंध में आगामी 10 मार्च को नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई है जिसमें पर्यावरण मित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से रखा जायेगा
इस मौके पर हिलदारी के प्रबंधक वैभव ने कहा कि हिलदारी विगत पांच सालों से कार्य कर रही है वहीं देश के सात अन्य शहरों में स्वच्छता को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में वेस्ट पिकर्स दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो घर से बाजार से कूड़ा एकत्र करते है ऐसे सभी पर्यावरण मित्रों व वेस्ट पिकर्स को मुख्यधारा में लाकर समाज का हिस्सा माना जाय व उन्हें गरिमामय जीवन प्रदान किया जाय, इसी कड़ी में नगर पालिका व कीन के सहयोग से यह दिवस मनाया जा रहा है व उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्हें कठिन मौसम से निपटने के लिए उन्हें जैकेट दिए जा रहे है ताकि वे अपना कार्य सुचारू कर सके, वहीं उन्हें एंटी कट नाइटराइल गलब्स दिए जा रहे है ताकि कांच आदि चुनने में परेशानी न हो। वहीं सभी वेस्ट पिकर्स जो सड़कों से कूडा एकत्र करते है व कीन के पर्यावरण मित्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गये हैं इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, अमित भटट, विशाल खरोला, गौरव अग्रवाल, पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, कीन से सुनीता कुडले, अशोक कुमार सहित हिलदारी व कीन के सदस्य मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
-
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति