मसूरी प्रेस क्लब में हुआ होली मिलन समारोह, खूब खेली फूलों की होली।

मसूरी
मसूरी प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई व सभी प्रेस क्लब के सदस्यों ने के दूसरेें को होली की बधाई दी गई। इस मौके पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य कर पूरे उत्साह के साथ होली मनाई।
मसूरी प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी सदस्यों को गुलाल का तिलक लगा सभी को होली की शुभकामनाएं दी व कहा कि होली का पर्व भारतीय संस्कृति का विशेष पर्व है, इस दिन सभी पूरे उत्साह व उल्लास के साथ होली का पर्व मनाते हैं। इस मौके पर सदस्यों ने जमकर फूलों की होली खेली व लोक गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर महामंत्री सूरत सिहं रावत, मोहसिन तन्हा, बिजेंद्र पुंडीर, हरीश कालरा, दीपक रावत, आशीष भटट, नरेश नौटियाल, राजवीर रौछेला, अमित गुप्ता, धमेंद्र धाकड़ शिव अरोड़ा सुमित कंसल, रवि बंसवाल आदि मौजूद रहे।

About The Author