नगर निगम देहरादून वार्ड नंबर 73 विद्या विहार में निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने किया व्यापक जन सम्पर्क

नगर निगम देहरादून निकाय चुनाव में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने वार्ड नंबर 73 विद्या विहार में नारायण विहार सहित विभिन्न जगह पर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की
नगर निगम देहरादून पार्षद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने कहा कि आज नारायण विहार और विद्या विहार में जनसंपर्क करने पर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जनता ने मेरे पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है जनसंपर्क के दौरान नवीन नौटियाल समर्थकों ने जनता से जीतने की अपील की..
नगर निगम देहरादून वार्ड नंबर 73 विद्या विहार से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन नौटियाल ने कहा कि वार्ड नंबर 73 विद्या विहार में जनता की कई समस्याएं हैं जिनको मेरे द्वारा दूर किया जाएगा..
इस मौके पर गिरीश इस्टवाल, पंडित पवन बोड़ाई, पी एल बडोनी, एल पी थपलियाल, डॉ गणेश लखेड़ा, संजय नौतियाल,विनोद भट्ट, आर एस भण्डारी, एल एन नौटियाल, सर्वेस्वरी थपलियाल, इंदिरा बडोनी, संतोष पाण्डेय, शिव प्रसाद कुकरेती, बी एस राणा,राजेन्द्र इस्टवाल,विजेंद्र नेगी,नवीन फारसी,बलवीर पंवार,सतीश मिश्रा, गिरीश मिश्रा, रंजीत रावत, द्वारिका प्रसाद, बृजमोहन सिंह, आदि ने नारायण विहार क्षेत्र में जनसंपर्क किया

About The Author