कोतवाल ने होटल एसोसिएशन व व्यापार संघ के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।
मसूरी। कोतवाली में होटल एसोसिएशन एवं व्यापार संघ के साथ प्रभारी निरीक्षक ने बैठक कर शहर की समस्याओं पर चर्चा की व सहयोग की अपेक्षा की ताकि शहर की कानून व्यवस्था सहित समस्याओं का समाधान हो सके।
बैठक में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सूचना देने, मालरोड पर उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग की व्यव्स्था सुचारू करने, पर्यटकों को देर रात्रि शराब न परोसने, आदि समस्याओं पर गंभीर ंमंथन किया गया वहीं सुझाव भी दिए गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि होटल की पार्किंग, एंट्री, एग्जिट व रोड की साइड सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे व व उनकी क्षमता उच्चस्तरीय होनी चाहिए व 15 दिनों तक रिकार्ड रहना चाहिए, जो सीसीटीवी कैमरा लगाये उसमें रिकार्डिग के साथ आडियों भी होनी चाहिए, किसी भी होटल के प्रबंधक द्वारा सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं करवाया जायेगा, वाहन अपने निश्चित पार्किंग पर ही खड़ा करवाएंगे। व जिनके पास पार्किंग नहीं है वे सार्वजनिक पार्किग में वाहन खड़े करवाये, रात्रि को 11 बजे के बाद कोई भी होटल प्रबंधक यदि उसके पास बार लाइसेंस की अनुमति भी है तो अपने होटल में पर्यटकों को वाइंन सर्व नहीं करेंगे। क्योंकि होटल के गेस्ट शराब पीकर बाहर घूमते हैं और किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। सभी होटल प्रबंधन संदिग्धों की सूचना देंगे जो कही दिनों से एक ही कमरे में रह रहा है या किसी पर शक हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, क्योंकि मसूरी एक पिकनिक स्पॉट है और कोई भी संदिग्ध कहीं भी कोई घटना कर मसूरी में आकर छिप सकता है और मसूरी में किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। यदि होटल प्रबंधक और स्टाफ को कोई भी गेस्ट संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने में देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें होटल एसोसिएशन के अधिकारी व सदस्य तथा व्यापार मंडल के अधिकारी व सदस्य होंगे जो आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। ताकि किसी भी घटना व समस्या की जानकारी पुलिस को तत्काल मिल सके। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व यातायात सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर शहर की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें कोतवाल अरिवंद चौधरी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया व कहा कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी तालमेल व सुझाव के आधार पर किया जायेगा। इस मौके पर कोतवाल अरिवंद चौधरी सहित एसएसआई विनोंद सिंह राणा, होटल एसेासएिशन के अध्यक्ष संजय अग्र्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ के महासचिव जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, अनुराग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
-
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा
-
मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास