देर रात हाथी पांव नाग मंदिर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई..  जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.. 

मसूरी

देर रात हाथी पांव नाग मंदिर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई..  जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.. 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर पुलिस ने कार में सवार पांच व्यक्तियों का गहरी खाई से रेस्क्यू किया..  जिनमें से चार व्यक्तियों आकाश ,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं..  जबकि वाहन चालक साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया..  जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भिजवा दिया गया.. जहां उनका उपचार किया जा रहा है..  सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो मसूरी में घूमने आए थे..  अभी तक की जांच में दुर्घटना का कारण मौसम खराब होना पाया गया है..  कार दुर्घटना कैसे हुई जांच की जा रही है.. 

About The Author