भगवान कृष्ण की नगर शोभा यात्रा कन्हैया की डोली पूरे उत्साह व जयकारे के साथ निकाली गई

मसूरी।

भगवान कृष्ण जन्माष्ठी के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा लंढौर के तत्वाधान में भव्य भगवान कृष्ण की नगर शोभायात्रा कन्हैया की डोली पूरे उत्साह व पारंपरिक रिवाज के साथ निकाली गई। जो मलिगार से लंढौर बाजार, घटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई।
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वाधान में भगवान कृष्ण की नगर शोभा यात्रा कन्हैया की डोली पूरे उत्साह व जयकारे के साथ निकाली ग। बैड बाजों व भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी विभिन्न झांकियां खासा आकर्षण का केंद्र रही। भारी वर्षा के बाद भी श्रद्धा के आगे कुछ नहीं कर पायी। शोभा यात्रा में मधुबन आश्रम ऋषिकेश, महिला व पुरूष कीर्तन मंडली भगवान कृष्ण के भक्ति गीतो में रमी रही। वहीं रास्ते भर स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद के स्टाल लगाये थे वहीं जगह जगह डोली की पूजा की जाती रही व भगवान कृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लेते रहे। शोभा यात्रा में संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों सहित संस्कृति विभाग की ओर से जौनसारी लोक नृत्य की टोली भी लोगों को आकर्षित करती रही। शोभा यात्रा का गुरू सिंह सभा, राधाकृष्ण मंदिर कुलडी व लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी चौक की ओर से पूजा व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर की ओर से हर वर्ष जन्माष्ठमी के बाद आने वाले रविवार को भगवान कृष्ण नगर भ्रमण पर निकलते हैं जिसमें मसूरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव नीरज अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मनमोहन सिंह मल्ल, अनुज गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अनुज तायल, वैभव तायल, मुकुुल बहुगुणा, राजेश सक्सेना, संजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनीता सक्सेना, उपेंद्र पंवार, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author