देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया, सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाती है। पत्रकारिता समाज का आईना होती है। मीडिया सरकार की योजनाओं और नीतियों के प्रति जनता की जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सरकार को जनता की समस्याओं और सुझावों से भी अवगत कराती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तरांचल प्रेस क्लब सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी के नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र डसीला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संयुक्त सचिव अभय क़ैतूरा, सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा, सदस्य योगेश रतूड़ी, रमन जायसवाल, संदीप बड़ोला, असद ख़ान और किशोर रावत उपस्थित रहे।
About The Author
You may also like
-
‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दे रहे हैं सीएम धामी, मलारी और मुनस्यारी सहित पहाड़ के अन्य क्षेत्रों के ट्वीड से बनी जैकेट, मफलर को पहन रहे हैं मुख्यमंत्री
-
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार अग्रवाल ने दूरबीन विधि द्वारा किया पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स का इलाज
-
मुख्यमंत्री धामी से आईजी ITBP संजय गुंज्याल एवं आईटीबीपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात कर नववर्ष की दी बधाई
-
सीएम धामी ने 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का किया शुभारम्भ, की कई घोषणाएं..
-
पीआरएसआई देहरादून ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से की भेंट, मतदाता जागरूकता पर चर्चा