नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया मुहल्ला पार्किग का उदघाटन 

मसूरी।

नगर पालिका परिषद ने सिल्वर्टन कार पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर पर मुहल्ला पार्किग का शुभारंभ पार्किंग संचालक के सहयोग से किया है। अब क्लार्क होटल से पिक्चर पैलेस मालरोड व तिलक रोड पर रोड किनारे खडे व्यापारियों के दुपहिया वाहनों से निजात मिलेगी।
पार्किंग स्थल पर आयोजित मुहल्ला पार्किग का पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने उदघाटन किया व कहा कि सीजन शुरू होने वाला है जिसमें मुहल्ला पार्किग होना जरूरी है ऐसे में जो भी विकल्प मिल रहा है उसी पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि सिल्वर्टन निजि पार्किग है जिसके संचालक से वार्ता की गई व उन्होंने इसमें सहयोग का भरोसा दिया। जिसमें एक स्पेस उन्होंने स्कूटियों के लिए दिया है जिसमें मालरोड की दुकानदारों की एक एक स्कूटी दुकान के आगे खड़ी न होकर पार्किग में खडी होगी। इसके लिए व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह पार्किग निःशुल्क होगी। वहीं मालरोड के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के स्थान देखे जा रहे है ताकि वहंा पर भी मुहल्ला पार्किग बनायी जा सके व इस समस्या का समाधान निकल सके। इस मौके पर पार्किंग संचालक जगजीत कुकरेजा ने कहा कि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने पहली मुहल्ला पार्किग शुरू की जिसके लिए वह बधाई की पात्र है जिन्होंने हमारे अंदर भी बदलाव लाये कि व्यापार से साथ ही सामाजिक दायित्व निभाने को प्रेरित किया व एक समझौता किया कि कुलड़ी क्षेत्र के दुकानदारों के दुपहिया वाहनों को नगर पालिका के पास के आधार पर पार्किग उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहाकि यह पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी की शहर की समस्यओं से निजात दिलाने की पहल का कार्य है, इससे निश्चित ही मालरोड के किनारे खडी दुपहिया वाहनों से निजात मिलेगी जिससे जाम में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में भी स्थान देखा जायेगा जहां पर ऐसी मुहल्ला पार्किग बनायी जा सके ताकि रोड पर खडे दुपहियों से निजात मिल सके। इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने के लिए पार्किंग के संचालक जगजीत कुकरेजा का विशेष धन्यवाद करते है जिन्होंने पार्किग में यह व्यवस्था करने के लिए हामी भरी। इस मौके पर व्यापार संघ के संरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल ने भी पालिकाध्यक्ष की शहर के प्रति सकारात्मक सोच रखने व पार्किग संचालक का शहर की व्यवस्था सुधारने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उत्तराांड भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र रावत, अमित पंवार, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पालिका सभासद अमित भटट, विशाल खरोला, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, उज्जवल नेगी, राजेश शर्मा, अमित पंवार, जोगेंदर कुकरेजा, ज्योति पुंडोरा, सलीम अहमद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author