मसूरी कैम्पटी रोड मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के पास एक स्कॉर्पियो पहाड़ से टकराई दो लोग घायल पुलिस ने 108 के माध्यम से पहुंचा अस्पताल

मसूरी

रात्रि 8:00 बजे मसूरी कैंपटी रोड मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के पास मसूरी से कैम्पटी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो कार संख्या HR26FQ9432 अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई.. जिसके बाद कार पहाड़ से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई..

जिसमें कार सवार 4 लोगों में 2 लोगों को हल्की-हल्की चोटें आई.. जिन्हें पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया.. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है..

कार के सड़क पर पलटने के बाद सड़क के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई थी.. जिसके बाद वाहन को क्रेन की सहायता से सीधा करके सड़क के किनारे पर खड़ा कर दिया गया है..

About The Author