मसूरी ओक ग्रोव स्कूल ने 138 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

मसूरी।

मसूरी ओक ग्रोव स्कूल ने 138 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार वर्मा महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे एवं चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर, ओक ग्रोव स्कूल ने मेजर गिरीश चंद्र वर्मा वीर चक्र ने वैली ग्राउंड में स्कूल का झंडा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने विज्ञान कला, पुस्तकालय एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने प्रतिष्ठित संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला..  उन्होंने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए। स्कूल के तीनों विंग के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, बैंड प्रदर्शन, पिरामिड, क्षेत्रीय नृत्य भी प्रस्तुत किए। स्कूल के तीनों विंग के छात्र- छात्राओं ने नृत्य, साइंस, तथा आर्ट प्रदर्शनी भी लगायी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा-12 के विद्यार्थियों को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ छात्र की ट्रॉफी दी गई जिसमें मानविकी स्ट्रीम में शगुन मंडल, अंशुमान यादव, पल्लवी कुमारी, विज्ञान स्ट्रीम में सार्थक सक्सेना जबकि वाणिज्य स्ट्रीम में ऋषव राज को ट्रॉफी दी गई। सार्थक सक्सेना ने 93प्रतिशत अंक प्राप्त करके विज्ञान स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्होंने एनडीए लिखित और जेईई मेन्स परीक्षा भी उत्तीर्ण की। कक्षा-10 में विद्यार्थियों को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ छात्र की ट्रॉफी कुमकुम कुमारी, अंशिका गुप्ता, सौमेय सिंह, फिल्ज़ा रजा, यश राज, अक्षत गंगवार, खुशबू कुमारी को दी गई। टैगोर हाउस और मीराबाई हाउस ने सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी जीती। खेल में सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी शिवाजी हाउस को दी गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी अर्पित सिंह, शशि शेखर, अनिकेत आनंद और तन्मय रॉय को दी गई। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वेल्डिंग गैस आदि विभिन्न क्रियाशील मॉडल बनाए। विज्ञान प्रदर्शनी में आधुनिक टाउनशिप, ऑक्सीजन कैफेटेरिया और कृत्रिम बर्फबारी की मुख्य अतिथि ने सराहना की। मुख्य अतिथि ने समारोह को सफल बनाने में बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि लड़के और लड़कियों के मन, शरीर और चरित्र को आकार देने का कठिन कार्य संकाय सदस्यों के अथक सहयोग के बिना कभी पूरा नहीं हो सकता, जो हर क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के लिए चौबीसों घंटे अथक परिश्रम करते हैं।  कार्यक्रम में कुसुम वर्मा, अध्यक्ष एनआरडब्लूडब्लूओ, सुजीत कुमार मिश्रा, पीसीपीओ, उत्तर रेलवे, श्रुति मिश्रा, राज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल, सविता, डॉ. लीना रॉय, एसीएमओ, ओक ग्रोव हेल्थ यूनिट, धैर्य नागपाल, विपुल रावत, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, आर.के नागपाल, अनुपम सिंह, एस.के रजा, प्रत्येश कुमार, मनीषा शर्मा, अर्चना शंकर, सुरभि शर्मा, रंजीत शी, आशुतोष कुमार, प्रियंका रंजन ,जी.डी रतूड़ी, शादाब आलम, अभिषेक रावत, योगेश नौटियाल, कौसर अली, प्रज्ञा गोयल, दीप्ति बुटोला, प्रमोद धामा, सलीम अहमद, और स्कूल के अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।

About The Author