मसूरी पुलिस द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

मसूरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में NBW के निस्तारण व वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय में पेश न होकर फरार चल रहे 01 पुरुष वारंटी वाद संख्या 24/2011 धारा धारा 333, 353, 504 भादवी से संबंधित की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा वारंटी के मसकन कुलड़ी मसूरी पर दबिश दी गई वारंटी अपने मसकन पर मौजूद नहीं मिला ‌ वारंटी के बारे में सुरागरसी पताराशि करते हुए मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद वारंटी को लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल्स सप्लायर मालसी नियर DIT राजपुर देहरादून से गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार वारंटी 
1 – नावेद पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी तिलक रोड कुलड़ी मसूरी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।

 

पुलिस टीम

1- अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी
2- कांस्टेबल अरविंद गुसांई कोतवाली मसूरी

About The Author