मसूरी।
आस फाउंडेशन की ओर से नगर पाकिा टाउन हॉल में मसूरी गॉट टेलेंट शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के बच्चों ने नृत्य, गायन, योगा, मिमिक्री आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।
टाउन हाल में आस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित मसूरी गॉट टेलेंट सीजन वन में बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया वहीं बच्चों के खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने नृत्य, गायन, मिमिक्री व योगा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जितेंद्र पंवार, अमित वी कपूर, इंद्राणी पांधी, निहार कुमार, रितेश भटटाचार्य, प्रेरणा पंवार, शनाया मलिक आदि थे।
इस मौके पर आस फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मृति हरि ने बताया कि मसूरी में बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का कोई मंच नहीं है, जिस पर संस्था ने बच्चों को मंच प्रदान करने का निर्णय लिया ताकि बच्चे अपनी विभिन्न प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर सकें व उनकी प्रतिभा को आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां के टेलेंट को आने वाले विटंर लाइन कानिर्वाल सहित अन्य मंचों पर स्थान दिलवा सकें। उन्होंने कहा कि कार्निवाल ने बाहरी गायकों, वालिवुड गायकों को मंच दिया जाता है लेकिन स्थानीय प्रतिभाए इससे वंचित हो जाती है ऐसे में इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान किया जायेगा।
वंही पूनम नौटियाल ने कहा कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन यहां की प्रतिभाओं को आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा। पहाड में अक्सर युवा आर्मी व होटलों में सेवा देते है, जबकि यहंा प्रतिभाएं है, उन्हें आगे बढाने का कार्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
जय श्री क्लब की अध्यक्ष माधुरी टम्टा ने कहा कि उनकी संस्था गत तीन दशक से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढाने का प्रयास कर रही है। मसूरी की कई प्रतिभाओं ने अपने दम पर आगे बढे व नाम रौशन किया। लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि इस मंच के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पीसीएस अनिल रावत, पुष्पा नेगी, संजय टम्टा, सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व दर्शक मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
-
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा
-
मुख्यमंत्री धामी से बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट
-
मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास