- पिताम्बरा शक्तिपीठ, मजारी माफी, मोहकमपुर, देहरादून में आयोजित किया गया है भण्डारा
देहरादून: माँ बगुलामुखी, दस महाविद्याओं में से एक, शक्ति और विजय की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनकी पूजा साधक को नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति और मनोवांछित फल प्रदान करती है। उनके स्थापना दिवस का पावन अवसर सभी भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस शुभ दिन को श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक उल्लास के साथ मनाया जाता है।
पिताम्बरा शक्तिपीठ मजारी माफी, मोहकमपुर के संस्थापक आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल जी ने बताया कि बगुलामुखी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 21 जनवरी 2025 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। भण्डारा- दोपहर 12 बजे दिनांक – 21 जनवरी, दिन-मंगलवार को पिताम्बरा शक्तिपीठ, मजारी माफी, मोहकमपुर, देहरादून में आयोजित किया गया है।
आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल ने बताया कि माँ बगुलामुखी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भण्डारे में सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है । उन्होंने कहा यह आयोजन भक्ति, सेवा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत होगा। माँ के भक्तजन इस दिन एकत्रित होकर माँ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। भण्डारे का आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और सामूहिक एकता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा भण्डारे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम पूरे श्रद्धाभाव और भक्ति के साथ किया जाएगा। यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लोगों को एकजुट करने का अवसर प्रदान करता है, जहां सभी मिल-जुलकर देवी की कृपा का अनुभव करेंगे। पूजा-अर्चना, हवन, और सामूहिक कीर्तन के माध्यम से भक्तजन माँ की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश नौटियाल ने बताया कि, आप सभी भक्तगण इस पवित्र अवसर पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। आइए, इस शुभ दिन को एक साथ मिलकर मनाएं और माँ बगुलामुखी की कृपा से अपने जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करें। माँ के इस पावन आयोजन में आपकी उपस्थिति से यह पर्व और भी मंगलमय बनेगा।
About The Author
You may also like
-
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
-
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
-
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
-
परिवहन निगम की 20 टैम्पो ट्रेवलर वाहन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, 100 नई बसें खरीदने का भी ऐलान
-
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा