राम नवमी के अवसर पर मां राज राजेश्वरी के नये मंदिर में मां राजेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ की गई।

मसूरी

मसूरी से लगे जौनपुर क्षेत्र के ग्राम कफूल्टी में राम नवमी के अवसर पर मां राज राजेश्वरी के नये मंदिर में मां राजेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ की गई। इस मौके पर 9 दिनों तक मंदिर में पाठ किया गया व नवरात्रि के दिन इसका समापन हुआ। 
ग्राम कफुल्टी में मां राज राजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप कर महिलाओं व पुरूषों में देवता अवतरित हुए व अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मसूरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में आकर मां के दर्शन किए व परिवार की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा स्वयं के प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है जहां पर मां राजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा की गई है उन्होंने सभी को नवमी की शुभकामनाएं दी व मां भगवती से प्रार्थना की कि इस क्षेत्र व गांव के सभी लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि मां राज राजेश्वरी के दर्शन करने बड़ी संख्या में मसूरी व आस पास के ग्रामीण आये व धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के प्रयासों से इस छोटे से गांव में भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर माँ राजराजेश्वरी के नये मंदिर में नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। उन्होंने इसमें सहयोग देने वालों का विशेष आभार व्यक्त किया व अवगत कराया कि मां की नथ व मांग टीका गांव की महिलाओं ने भेंट किया है।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी माया राम सेमवाल ने कहा कि नौ दिन की पाठ पूजा से पहले हरिद्वार जाकर प्रतिमा का स्नान करवाया गया। उन्होंने माँ से कामना की कि गांव के सभी लोग फले फूलें व  मां के आशीर्वाद से आगे बढे।

इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व सभासद जसोदा शर्मा, अनीता धनाई, जयपाल कैरवाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम भकवाण, कुंवर सिह पवार, तारा पंवार, भीम पंवार, सुंदर सिंह, हुकम सिंह, जगत सिंह, रेखा डंगवााल, सुमेर बिष्ट, विनोद सिह पंवार, देवदास, भगत दास, सत्ये सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।  

About The Author