मसूरी
बालाहिसार स्थित अंग्रेजी लेखक बिल एटकिन के मरने के तुंरत बाद उनके आवास पर बाहरी लोगों ने कब्जे का प्रयास किया.. बिल एटकिन के पारिवारिक सदस्य अधिवक्ता अरंविंद चौहान ने बताया कि बिल एटकिन की मौत कल हुई थी जिनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। उनके आवास पर उन्होंने सुबह उनके घर पर दीपक जलाया व पास ही में अपने आवास पर चले गए.. वह बाहर आये तो उन्होंने देखा कि लेखक बिल एटकिन के आवास से कुछ आवाजें आ रही है व वे उनके घर पर घुसेे है व अंदर से फटटा लगाकर बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके आवास पर कब्जा करने की दृष्टि से यह कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वह उनके परिवार के सदस्य थे व उनकी देखभाल करते थे। उन्होंने बताया कि उनका सारा सामान जिसमें गैस कनेक्शन, फर्नीचर, फ्रिज, एक्वागार्ड, टेलीफोन, टीवी, सहित सारा सामान अंदर है, उन्होंने बताया कि वह ट्रेवलर राइटर थे उन्होंने 14 पुस्तकें लिखी है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति महारानी पृथ्वी जींद की है जिनके मरने के बाद यह ट्रनाया गया व उसमें बिल एटकिन को रहने का पूरा अधिकार था। लेकिन उनके मरने के बाद पटियाला से आये प्रदीप सिंह व गीतांजलि ने भवन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना पुलिस की दी गई है व पुलिस ने मौके पर आकर जांच की।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति
-
एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
-
सीएम धामी के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने के मामले में मुकदमे दर्ज