प्रदीप भंडारी ने कहा एमडीडीए के मानकों को ताक पर रख कर बनाये गये टाउन हॉल लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है

मसूरी।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि नगर पालिका टाउन हाल में जरूरी संसोधन करवाकर आम जनता के उपयोग हेतु खोला जाय व पार्किंग का संचालन भी किया जाय।
प्रदीप भंडारी ने ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि 17 करोड़ की लागत से ढाई साल पहले एमडीडीए के मानकों को ताक पर रख कर बनाये गये टाउन हॉल लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है वहीं पार्किंग का संचालन भी नहीं किया जा रहा है इसमें सुधार के साथ ही इसका संचालन नगर पालिका को दिया जाय।
ज्ञापन में कहा गया कि 17 करोड से अधिक की राशि खर्च करने व दस वर्षों में निर्माण होने के बाद भी इसका जनहित में उपयोग नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण राजस्व का भी बडा नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि 15 अगस्त को नगर पालिका की ओर से स्कूली बच्चों की देश भक्ति की सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराई गई व कार्यक्रम के दौरान साउंड बाक्स में आग लग गई जिससे लोग घबरा गये लेकिन समझदारी से काम लिया गया व भगदड़ नहीं मची वरना बडा हादसा हो सकता था। लेकिन इतने बडे प्रेक्षागृह में बाहर आने का केवल एक ही मार्ग है। वहीं कार्यक्रम में कोई जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद नहीं था। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि टाउन हॉल का निर्माण एमडीडीए ने किया लेकिन खुद मानकों का ध्यान नहीं रखा गया व 11मीटर की उंचाई से बढा कर 15मीटर की उंचाई का बनाया गया जिसके कारण फायर विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया, आडिटोरियम दूसरे मंजिल पर है जहां जाने के लिए एक ही साीढियों वाला मार्ग है ऐसे में हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है, सभागार में अग्निशमन यंत्र भी नहीं लगाये गये हैं, प्रेक्षागृह व पार्किंग के लिए बनाये गये शौचालय गंदगी से भरे हैं व बंद किए गये हैं, न ही आधुनिक थियेटर लाइट की व्यवस्था है, टाउन हॉल रखरखाव न होने से भवन खराब हो रहा है, न ही पार्किग का संचालन हो रहा है जिससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। वहीं मांग की गई कि टाउन हॉल व पार्किंग का संचालन नगर पालिका को दिया जाय। वहीं चेतावनी दी गई कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन के संरक्षक पूरण जुयाल भी मौजूद रहे। 

About The Author