रिक्शा व बोझा श्रमिकों ने पालिकाघ्यक्ष को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की।

मसूरी

मसूरी के रिक्शा व बोझा मजदूरों ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की व समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया व मांग की कि शीघ्र मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण किया जाय।
पालिकाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि मसूरी के 121 रिक्शा श्रमिकों को गोल्फ कार्ट के स्थान पर ई रिक्शा समस्त श्रमिकों को दिया जाय, विधवा महिला रिक्शा श्रमिकों को रोजगार हेतु वेंडर जोन में रिक्शा पुनर्वास के तहत दुकाने बनाकर रोजगार दिया जाय, जो श्रमिक गोल्फ कार्ट या रिक्शा नहीं लेना चाहते व असमर्थ है उन्हें दस लाख एक मुस्त धनराशि दी जाय, बेकरी हिल कार पार्किग, दर्पण होटल सड़क किनारे की पार्किग, कंपनी बाग पार्किंग, मोती लाल नेहरू रोड पार्किंग शेष बचे रिक्शा श्रमिकों को साइकिल रिक्शा पुनर्वास के तहत सभी को पार्किंगों में रोजगार की व्यवस्था की जाय, बोझा श्रमिकों के रोजगार के मध्यनजर मालरोड पर व्यावसायिक वाहनों पर माल ढोने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय, मालरोड पर व्यावसायिक वाहनों को नगर पालिका से पास न जारी किए जांय 

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पूर्व में भी मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई व इस बार सभी मजदूरों के साथ बैठक की गई, जिस पर गोल्फ कार्ट व रिक्शा के संबंध में बात की गई व झूलाघर से लंढौर, पिक्चर पैलेस, कैमल बैक रोड, लाइब्रेरी से चमन स्टेट क्षेत्र में गोल्फकार्ट चलाने पर सहमति बनी है वहीं मालरोड व झूलाघर से कंपनी बाग तक रिक्शा ही चलाये जायेगे। उन्होंने कहा कि कुछ भ्रम था जिसे दूर कर दिए गये है, जो 14 गोल्फ कार्ट चलायी जा रही है उनके रिक्शे जमा किए गये है, पालिका मजदूरों को नुकसान नहीं होना देना चाहती।

इस मौके पर पूर्व मंत्री मजदूर संघ गंभीर पंवार सहित संपत लाल, हरीश लाल, जैमल, रतन लाल, उत्तम नेगी, रणवीर, कुलदीप सिंह, संदीप लाल, बादल, अनिल कुमार, जगदीश लाल, सुंदर लाल, सोबन सिंह पंवार, दलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

About The Author