यमुना मसूरी पंपिंग योजना का पाइप फटने से रोड बाधित

ब्रेकिंग मसूरी।
यमुना से मसूरी आ रही यमुना पंपिंग योजना का होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप पाइप फटने से मसूरी कैंपटी रोड पर भारी भरकम मालवा आ गया.. मालवा आने से सड़क पूरी तरह बाधित हो गया व सड़क के दोनों और जाम की स्थिति पैदा हो गई.. पाइपलाइन फटने की सूचना पर जल निगम द्वारा पाइपलाइन का पानी बंद किया गया.. इसके बाद यातायात को सुचारु किया गया.. वार्ड नंबर 11 इंदिरा कॉलोनी से सभासद रणबीर कण्डारी ने बताया कि कई बार जल निगम की लाइन टूटी है और आज यहां पर जो लाइन टूटी है उसका कारण है कि जल निगम द्वारा पानी की लाइन में वेल्डिंग की गई है और आज यहां पर वेल्डिंग टूटी है.. जिसकी वजह से लाइन का पानी फब्बारे के साथ सड़क पर गिरने लगा.. उन्होंने कहां की जल निगम की यह बहुत बड़ी लापरवाही है..

About The Author