स्वच्छता सर्वे में प्रथम स्थान लाने पर गोष्ठी का आयोजन, पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित। 

मसूरी।

नगर पालिका सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अपना अहम योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। वहीं आम जनता का आहवान किया गया कि मसूरी को स्वच्छ बनाने में योगदान करें व इसकी शुरूआत अपने घर से करें।
कार्यशाला के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2024 में पर्यटन नगरी को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने  व शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य करना होगा। वहीं 100 किलो से अधिक कूड़ा एकत्रित करने वाले स्कूलों और होटलों को अपना गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग कर नगर पालिका द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर में भेजना होगा जिसके लिए नगर पालिका द्वारा वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। शहर में जगह-जगह पर डस्टबिन लगाए जाएंगे और डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करते हुए डस्टबिन देने की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोग गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रख सके। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के रजत व पारस तथ अराफत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी। वहीं हिलदारी के दीपक कुमार ने भी शहर को स्वच्छ बनाये रखने में हिलदारी के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि गत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मसूरी ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया था जिसके फल स्वरुप नगर पालिका को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई गई थी जिसका उपयोग शहर में डस्टबिन लगाने के साथ ही सभी स्वच्छता कर्मियों सुपरवाइजरों को एक एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दी जायेगी।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष नगर पालिका परिषद मसूरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कार्य कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि यह उपलब्धि वहां हासिल करेंगे, लेकिन इसमें शहर वासियों सहित होटलियर्स को सहयोग करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपने शहर को स्चच्छ रखने में यहां के निवासियों को सहयोग देना चाहिए ताकि मसूरी प्रथम स्थान पर आये व उन्हें गर्व का अनुभव हो सके। साथ ही कहा कि सूखा व गीला कूड़ा अलग अगल रखें ताकि उसके निस्तारण में आसानी हो। उन्होंने बताया कि नगरपालिका परिषद मसूरी द्वारा एमआरएफ केंद्र और बायोमैथिनेशन प्लांट स्थापित किया गया है जहां पर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है और इस प्लांट से जो बिजली पैदा की जा रहीªप्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्यि निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, आशीष गोयल, विजय गुरूंग, कीन के प्रबंधक अशोक, हिलदारी के दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में होटलियर्स, कीन, हिलदारी व नगर पालिका सफाई कर्मचारी, आदि मौजूद रहे।

About The Author