मसूरी
डा. सोनिया आनंद रावत ने प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्री जोशी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री उनका संरक्षण कर रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम जनता में मंत्री गणेश जोशी के भ्रष्टाचार की चर्चा जोरो पर है.. गणेश जोशी ने अनेक संपत्ति एकत्र की है तथा वह भू माफिया बने हैं। मसूरी में यमुना पेयजल योजना में भ्रष्टाचार किया गया, अभी तक मसूरीवासियो को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.. अस्पतालों की दशा खराब है ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद विकास कार्य ठप्प हो रखे हैं। उन्हें जनता के प्रतिनिधि बनने का कोई अधिकार नही है.. सैन्य धाम 49 करोड़ की लागत से बनाया जाना था लेकिन अब वह 100 करोड़ तक पहुंच चुका है.. उन्होंने सैन्य धाम में भी भ्रष्टाचार किया है.. वे जनता से झूठे वादे करना छोड दे.. सड़कों के बुरे हाल है.. मसूरी में अवैध निर्माण की बाढ आ रखी है..
इस मौके पर पूर्व शहर कांग्रेेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार व उसके मंत्री पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.. प्रदेश सरकार तीन साल का जश्न मना रही है.. प्रदेश में महिला अपराध बढे, पलायन बढा, अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी बढी इसका जश्न मनाया जा रहा है। प्रदेश के काबीना मंत्री ने सदन में जो ज्ञान बांटा उसका जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहाकि अगर प्रदेश सरकार मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर दर्शन रावत, प्रताप पंवार, मुलायम सिह आदि मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
-
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
-
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति
-
एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
-
सीएम धामी के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने के मामले में मुकदमे दर्ज