नगर पालिका परिषद की निर्वाचित बोर्ड का टाउन हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। 

मसूरी।

नगर पालिका मसूरी की नई बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, व विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, सहित भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के समक्ष एसडीएम हरि गिरी ने निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को शपथ दिलायी व उसके बाद सभी सभासदों को शपथ दिला कर अधिष्ठापित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 26वीं नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी व सभी 13 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर एसडीएम हरि गिरी ने अधिष्ठापित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने भाजपा नेत्री को नगर पालिका अध्यक्ष बना कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनायी है जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी व सभासदों से कहा कि अब चुनाव हो गया है, जिसने मत दिया या नहीं दिया अब मसूरी के नागरिक है, सभी को समान रूप से देखा जाय। उन्होंने कहा कि जो मौका आपको जनता ने दिया उसका सम्मान करते हुए शहर के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मूल भूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि मसूरी में अब तीसरा इंजन जुड़ चुका है जिसमें प्रदेश व केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा व मसूरी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में दस साल का सूखा समाप्त हुआ है, भाजपा की मीरा सकलानी अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। जिस विश्वास के साथ अध्यक्ष व सभासदों को चुना है उनके भरोसे पर चहुंमुखी विकास करेंगे, मसूरी को विश्व में मानचित्र पर लायेगे, व जो भी प्रस्ताव प्रदेश व केंद्र सरकार को बोर्ड के माध्यम से आयेगा उसको पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी होगी। वहीं कहाकि पूर्व बोर्ड से सबक लेकर जनता का कार्य करें ताकि जनता के बीच में आपकी छवि बन सके। उन्होंने कहा कि जो चुनाव में वादा किया था, आवासीय समस्या, वेंडर जोन, छोटी छोटी पार्किंग, पर्यावरण मित्रो की समस्यायें उन पर प्राथमिकता से कार्य होगा। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास जनता ने दिया उसके अनुसार ही कार्य किए जायेंगे, उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई बोर्ड कर्मठ आयी है जिनके सहयोग व जन सहयोग से मसूरी के विकास को नई दिशा दी जायेगी। उन्होंनेे कहा कि आज मसूरी की जो दुर्दशा है उसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। इसलिए मसूरी के विकास के लिए सभी संस्थाओं, नगर वासियों, पालिका कर्मचारियों, व सभासदों के सहयोग से ही मसूरी की तस्वीर बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव संकल्प पत्र में जो घोषणा की गई है उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा, जिसमें उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में शहर की समस्याओं का समाधान किया जायेगा, उम्मीद है कि बोर्ड को मंत्री जी का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कांटो भरा व चुनौतियों भरा ताज है लेकिन जहां चुनौतियां नहीं होगी तो वहा कार्य भी नहीं हो सकता। चुनौतियों को स्वीकार करते हुए शहर का विकास व उसकी गरिमा को वापस लाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक राजपुर खजानदास, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाघ्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महामंत्री कुशाल राणा, आर्यन देव उनियाल, सहित सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी जैरवाण, बबीता मल्ल, विशाल खरोला, नीतू चौहान, रूचिता गुप्ता, अमित भटट, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर, रणवीर कंडारी, पंकज खत्री, जसबीर कौर व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में मसूरी की जनता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन कुशाल राणा व पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया।

About The Author